logo-image

पाक में जाधव के परिजनों के साथ बदसलूकी पर अफगानिस्तान ने की निंदा, बताया 'अमानवीय'

पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ उनकी पत्नी और मां की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की बदसलूकी पर अफगानिस्तान ने चिंता जाहिर की है।

Updated on: 31 Dec 2017, 07:55 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ उनकी पत्नी और मां की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की बदसलूकी पर अफगानिस्तान ने चिंता जाहिर की है।

इस घटना को भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शायदा मोहम्मद अब्दाली ने 'अमानवीय' बताया। उन्होंने कहा, 'मानवों से मानवों की तरह ही व्यवहार करना चाहिए, उन्हें राजनीति में पीड़ित नहीं बनाया जाना चाहिए।'

बता दें कि 25 दिसंबर को जाधव की मां अवंती और उनकी पत्नी चेतनकुल को पाकिस्तान जाकर जाधव से मिलने की अनुमति दी गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन दोनों के साथ बदसलूकी की।

और पढ़ें: सुषमा का बयान- कुलभूषण के परिवार के साथ पाक ने की अपमान की इंतिहां

यहां तक कि उनके जेवर उतरवाए, माथे की बिंदी और मांग का सिंदूर भी अलग करवाया। दोनों के जूते भी उतरवाए और जाधव की पत्नी के जूते तो अभी तक वापस नहीं किए गए। इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी इन दोनों से बदसलूकी की।

इस व्यवहार की भारत की संसद ने एकमत से निंदा की है। दोनों सदनों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।

और पढ़ें: जाधव की मां और पत्नी के साथ बुरे बर्ताव के विरोध में बीजेपी ने पाक हाई कमीशन को भेजी चप्पलें