अफगानिस्तान : तालिबान का सुरक्षा चौकी पर हमला, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

शोलगरा में सक्रिय तालिबान सुरक्षा चौकियों को अक्सर निशाना बनाते हैं.

शोलगरा में सक्रिय तालिबान सुरक्षा चौकियों को अक्सर निशाना बनाते हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अफगानिस्तान : तालिबान का सुरक्षा चौकी पर हमला, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

(सांकेतिक चित्र)

अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी बाल्ख प्रांत में एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर किए गए हमले में सुरक्षा बल के 8 सदस्य मारे गए. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता आदिल शाह ने कहा कि शोलगारा जिले में सोमवार की रात हमले में सुरक्षा बलों के 5 सदस्य घायल हो गए. आदिल ने कहा कि हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन बाल्ख, खासकर शोलगरा में सक्रिय तालिबान सुरक्षा चौकियों को अक्सर निशाना बनाते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: हिन्दू बहनों के जबरन धर्मांतरण और विवाह की जांच के लिए आयोग गठित

आदिल ने कहा कि सुरक्षा चौकी पर हुई गोलीबारी में तालिबान की तरफ से भी कुछ लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है. लेकिन, उन्होंने मारे जाने वालों की सटीक संख्या के बारे में नहीं बताया. तालिबान ने देश भर में सरकारी अधिकारियों और अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. दूसरी तरफ, तालिबान अमेरिकी दूत से बातचीत भी कर रहा है.

अफगानिस्तान हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, जताया दुख, देखें VIDEO

Source : PTI

Taliban Attack taliban afghanistan world news in hindi security checkpost attack
Advertisment