Advertisment

अफगानिस्तानः आतंकी हमले में 8 की मौत, रिहायशी इलाके में 3 मोर्टार दागे

एक प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वाहीदुल्ला जुमाजादा ने हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
demo photo

अफगानिस्तान में आतंकी हमला( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में आतंकवादियों ने रविवार को मोर्टार से गोले दागकर हमला किया जिसमें पांच बच्चों और तीन महिलाओं समेत कम से कम आठ आम नागरिकों की मौत हो गई. एक प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वाहीदुल्ला जुमाजादा ने हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी इलाके में सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार या रॉकेट दागते रहते हैं जिनके निशाना चूकने से यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम चार बच्चे तथा तीन पुरूष घायल हुए हैं. 

फगानिस्तान के तोलो टीवी में प्रस्तोता रह चुके यामा सियावाश की गाड़ी में लगाए गए एक बम में विस्फोट होने से उनकी और दो आम नागरिकों की मौत हो गई. काबुल पुलिस ने याह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मारे गए दो आम लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है.

अभी इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. प्रारंभिक खबरों के अनुसार पत्रकार अपने घर के नजदीक ही थे जब उनकी कार में लगाए बम में विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रफी के अनुसार कार में आग लगने के बाद सबसे पहले सियावाश के भाई और पिता वहां पहुंचे. रफी के अनुसार घटना में कार सवार सभी तीन लोग मारे गए. 

Source : News Nation Bureau

Afghanistan Terror attacked by mortar Gajani City in Afghanistan Blast in Gajani Blast in Afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment