अफगानिस्तान : सेना के हवाई हमले में 19 आतंकी ढेर

अफगानिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सोमवार को कांधार प्रांत में स्थित तालिबान के प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 19 आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए.

अफगानिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सोमवार को कांधार प्रांत में स्थित तालिबान के प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 19 आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान : सेना के हवाई हमले में 19 आतंकी ढेर

सेना के हवाई हमले में 19 आतंकी मारे गए (सांकेतिक चित्र)

अफगानिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सोमवार को कांधार प्रांत में स्थित तालिबान के प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 19 आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकारी प्रवक्ता अजीज अहमद अजीजी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, 'खुफिया जानकारी मिलने पर लड़ाकू विमानों ने सोमवार तड़के पाकिस्तानी सीमा से लगे स्पिन बोल्डाक जिले के सारासहाना क्षेत्र में तालिबान के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया, जिसमें 19 विद्रोही मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए.' उन्होंने कहा कि तालिबान यहां आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण दिया करता था. हवाई हमले पर फिलहाल आतंकवादी संगठन का कोई बयान नहीं आया है.

Source : IANS

Militants World News afghanistan Afghan airstrike airstrike
Advertisment