अफगानिस्तान: सेना के ऑपरेशन में 15 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सैनिक भी हए शहीद

अफगानिस्तान सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में करीब 15 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत हो गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: सेना के ऑपरेशन में 15 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सैनिक भी हए शहीद

फाइल फोटो

अफगानिस्तान सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में करीब 15 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत हो गई है।

Advertisment

हेरात प्रांत में हुए इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, 'तालिबानी आतंकवादियों द्वारा सोमवार की रात दूरस्थ चिश्ती शरीफ जिले में सुरक्षा चौकियों पर गोलीबारी की गई और रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए गए। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई... आठ अन्य लोग घायल हो गए।'

मंगलवार को अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में 11 प्रांतों में कई विशेष अभियान किए हैं।

इस दौरान अफगान वायु सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 43 उड़ानें भरीं और आठ हवाई हमले किए जबकि सेना के बम निरोधक दस्तों ने विभिन्न प्रांतों में 68 भूमिगत सुरंगों और विस्फोटक उपकरणों को खोजकर निष्क्रिय किया है।

और पढ़ें: संसद न चलने देने पर विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी करेंगे उपवास

Source : IANS

Herat Talibani terrorists afghanistan
      
Advertisment