तालिबान पर टूटे अफगानी सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में 100 आतंकियों को मार गिराया

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में केवल 24 घंटों में किए गए कई हमलों में कम से कम 100 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और लगभग 90 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में केवल 24 घंटों में किए गए कई हमलों में कम से कम 100 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और लगभग 90 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Imaginative Pic

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में केवल 24 घंटों में किए गए कई हमलों में कम से कम 100 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और लगभग 90 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय सरकार के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हेरात प्रांत में, स्थानीय सार्वजनिक विद्रोह बलों द्वारा समर्थित सुरक्षा कर्मियों ने प्रांतीय राजधानी हेरात शहर और पड़ोसी जिलों गुजरा, कारुख और सेयावोशन पर आतंकवादी समूह के हमलों का जवाब दिया, जिसमें 52 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 47 घायल हो गए.

Advertisment

सूत्रों ने कहा कि अफगान वायु सेना के ए-29 युद्धक विमानों ने भी जमीनी बलों के समर्थन में कई हमले किए. अफगान रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इसके अलावा, हेरात के घोरियन जिले में किए गए हवाई हमलों में 13 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 22 अन्य आतंकी मारे गए. बयान में यह भी कहा गया कि सुरक्षाबलों की छापेमार कार्रवाई के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ सात वाहन नष्ट हो गए.

सेना की 215वीं माईवंड कोर ने एक बयान में कहा कि हेलमंद में प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह के बाहरी इलाके में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. बयान में कहा गया है कि हवाई हमले के दौरान कई तालिबान आतंकवादी मारे गए और घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कंधार प्रांत में, जहारी जिले में तालिबान के एक समूह को युद्धक विमानों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद, 36 आतंकवादी मारे गए और 20 घायल हो गए. कई अफगान प्रांतों में हाल के महीनों में भारी लड़ाई देखने को मिल रही है, क्योंकि तालिबान आतंकवादियों ने सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है.

16 साल की नाबालिग ने 2 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया
जुलाई के दूसरे पखवाड़े में अफगानिस्तान में एक 16 वर्षीय नाबालिग कमर गुल ने तालिबानी आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए दो तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया. इन आतंकियों ने उस नाबालिग बच्ची के माता-पिता की उसकी आंखों के सामने ही हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो गुस्से से पागल हो गई और जब इस नाबालिग बेटी ने जब हथियार उठाया तो दो तालिबानी आतंकियों को तो वहीं ढेर कर दिया जबकि कई आतंकी घायल होकर अपनी जान बचाकर वहां से भागे. अब इस बहादुर बेटी की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. 

HIGHLIGHTS

  • तालिबानी आतंकियों पर भारी पड़ी अफगान फौज
  • 24 घंटे में 100 आतंकियों को करवाई जहन्नुम की सैर
  • कार्रवाई के दौरान काफी हथियार और गोला बारूद बरामद
taliban afghanistan रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट 24 घंटे में 100 आतंकियों की हत्या Afghan Army killed 100 Terrorist Afghan Security Forces
Advertisment