/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/27-KabulBlast.jpg)
काबुल में शिया दरगाह पर हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया दरगाह पर मोहर्रम से एक दिन पहले मंगलवार शाम को बंदूकधारियों ने हमला किया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अफगान के अंदरूनी मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सभी हमलावरों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
Afghanistan's Interior Ministry says 14 people killed in militant attack on Shiite shrine in Kabul last night, 26 wounded. pic.twitter.com/GPEae2MJOX
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016
स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8 बजे हमला किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पहले एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। काबुल पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान राहिमी ने बताया कि दरगाह को खाली करा लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मिलिट्री की ड्रेस में तीन बंदूकधारी दरगाह में घुसे थे।
Afghanistan's Interior Ministry says 14 people killed in militant attack on Shiite shrine in Kabul, 26 wounded: AP
— ANI (@ANI_news) October 11, 2016
बुधवार को मोहर्रम है और एक रात पहले इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं. काबुल पुलिस ने शियाओं को बड़ी संख्या में कहीं पर इकट्ठा होने के प्रति सचेत किया है, क्योंकि बडे आतंकी हमले की आशंका है।
Kabul police chief says that a number of attackers are still inside the shrine & worshipers have been taken hostage: TOLO News
— ANI (@ANI_news) October 11, 2016
गौरतलब है कि जुलाई में शिया-हजारा समुदाय पर बंदूकधारियों ने हमला किया था जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई थी।