Advertisment

इस देश में लगे 'पाकिस्तान दुश्मन है' के नारे, कश्मीर के लिए भी हुई ये बड़ी बात

वैसे तो पाकिस्तान दुनिया के सामने कश्मीर के लोगों के लिए उनके हक और उनकी स्वतंत्रता की बात करता है और भारत पर हमेशा ये आरोप लगाता रहा है कि भारत में कश्मीर के लोगों के साथ अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है .

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
इस देश में लगे 'पाकिस्तान दुश्मन है' के नारे, कश्मीर के लिए भी हुई ये बड़ी बात

दुनिया के इस कोने में पाकिस्तान के खिलाफ लग रहे नारे( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वैसे तो पाकिस्तान दुनिया के सामने कश्मीर के लोगों के लिए उनके हक और उनकी स्वतंत्रता की बात करता है और भारत पर हमेशा ये आरोप लगाता रहा है कि भारत में कश्मीर के लोगों के साथ अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है. पाकिस्तान का असली चेहरा कुछ लोगों को मालूम है कि वो सिर्फ बात करता है अधिकार की, बराबरी की और सच्चाई की लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो पाकिस्तान अपने पाक चेहरे के पीछे एक नापाक चेहरा छिपाने की कोशिश करता है. ये सच्चाई कुछ लोग जानते भी है.

इसी का साफ उदाहरण हमें देखने को मिला है अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में. बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में पाकिस्तानी एंबेसी के सामने कुछ अफगानियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए हैं. इन अफगानियों का आरोप है कि पाकिस्तान फालतू में ही अफगानिस्तान और जम्मू कश्मीर के मामले में दखल देता है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली बड़ी राहत, सीनेट में महाभियोग से हुए बरी

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्ते थें जिनमें लिखा था कि 'पाकिस्तान दुश्मन है'. प्रदर्शनकारी पश्तूनों के तहाफुज आंदोलन के चीफ, मंजूर पश्तीन को छोड़ने की मांग भी कर रहे थे. तहाफुज आंदोलन पाकिस्तान में पश्तूनों के प्रोटेक्शन के लिए चलाया जाने वाला एक आंदोलन है.

पाकिस्तानी सेना ने 27 साल के उनके चीफ पश्तीन को 9 अन्य आंदोलनकारियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था और उन 14 लोगों को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Polls: दिल्ली चुनाव से पहले BSP प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला

पाकिस्तानी एंबेसी के सामने हो रहे इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी ये भी मांग कर रहे थे कि पाकिस्तान Kashmir solidarity day जो कि हर 5 नवंबर को मनाया जाता है, पर भारत विरोधी कैंपेन ने करे. पाकिस्तान 1990 के बाद से हर दिन कश्मीर में भारत के विलय का विरोध करता आया है.

HIGHLIGHTS

  • इस देश में पाकिस्तान के खिलाफ हुए प्रदर्शन. 
  • पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान दुश्मन है के नारे. 
  • लोगों ने पाकिस्तानी एंबेसी के सामने किया प्रदर्शन.
INDIA Kabul kashmir pakistan Protest Against Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment