'अफ़ग़ान युद्ध की मोनालिसा' शरबत गुल लौटेंगी अपने मुल्क

फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों को लेकर पाकिस्तान ने जिस शरबत गुल को गिफ्तार किया था उसे अब उसके मुल्क अफ़गानिस्तान भेजा जाएगा।

फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों को लेकर पाकिस्तान ने जिस शरबत गुल को गिफ्तार किया था उसे अब उसके मुल्क अफ़गानिस्तान भेजा जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
'अफ़ग़ान युद्ध की मोनालिसा' शरबत गुल लौटेंगी अपने मुल्क

फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों को लेकर पाकिस्तान ने जिस अफगानी महिला शरबत गुल को गिफ्तार किया था उन्हें अब अफ़गानिस्तान भेजा जाएगा। शरबत गुल को पाकिस्तान ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आरोप में गिरफ्तार किया था और 15 दिन की सजा सुनाई थी।

Advertisment

शरबत सोमवार को अपने मुल्क अफगानिस्तान लौटेंगी। इस बात की जानकारी पाकिस्तान में अफगानी राजदूत डॉ उमर ज़खिलवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट से दी। उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि शरबत को कानूनी झंझटों से अब मुक्ति मिल गई है। अब उन्हें शरणार्थी की जिंदगी से भी मुक्ति मिलेगी। वह सोमवार को अपने मुल्क लौटेंगी।'

1985 में नेशनल ज्योग्राफिक के कवर पेज पर शरबत गुल की तस्वीर छपी थी। तस्वीर स्टीव मैक्करी ने खींची थी। अफगान युद्ध के दौरान शरबत गुल परिवार के साथ पाकिस्तान आ गई थी और शरणार्थियों के बनाए शिविर में रहती थीं।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan afghanistan Sharbat Gula Zakhiwal
Advertisment