logo-image

बल्ख प्रांत में अफगान बलों ने 81 आतंकवादियों को मार गिराया

बल्ख प्रांत में अफगान बलों ने 81 आतंकवादियों को मार गिराया

Updated on: 25 Jul 2021, 05:50 PM

काबुल:

अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों की मदद से किए गए हवाई हमले में कुल 81 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अशांत कालदार और चमताल जिलों के कुछ हिस्सों में उड़ानें शुरू की गईं, जिसमें 81 विद्रोही मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।

बयान में कहा गया है कि हवाई हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद, साथ ही आतंकवादियों के दो दर्जन से अधिक वाहन और मोटरबाइक भी नष्ट कर दिए गए।

तालिबान आतंकवादियों ने मई की शुरूआत से पूरे अफगानिस्तान में लगभग 200 जिलों पर कब्जा करने का दावा किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.