logo-image
लोकसभा चुनाव

मिस्र के नील डेल्टा में ट्राइसाइकिल हादसा, 8 बच्चों की मौत

मिस्र के नील डेल्टा में ट्राइसाइकिल हादसा, 8 बच्चों की मौत

Updated on: 01 May 2022, 09:05 AM

काहिरा:

मिस्र के बेहेरा के नील डेल्टा प्रांत में शनिवार को एक यात्री ट्राइसाइकिल के एक सिंचाई चैनल में पलटने और डूबने से कम से कम 8 बच्चों की मौत हो गई। ये जानकारी एक बयान में देश के लोक अभियोजन ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि 8 बच्चे उन 12 यात्रियों में शामिल थे, जो राजधानी काहिरा के उत्तर में बेहेरा के एक शहर में एक कारखाने में काम से घर जा रहे हैं।

अन्य 4 हादसे में बाल-बाल बचे।

अभियोजन पक्ष ने 19 वर्षीय तिपहिया ट्राइसाइकिल के ड्राइवर से पूछताछ की। उस पर मानव तस्करी और बाल श्रम का इस्तेमाल करने में शामिल होने का भी संदेह है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.