logo-image

पाकिस्तान : इमरान मुझे अश्लील मैसेज भेजते हैं- आयशा गुलालई

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर से मुसीबत में घिरते नज़र आ रहे हैं। उन्हीं की पार्टी की नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आपत्तिजनक और अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है।

Updated on: 02 Aug 2017, 04:29 PM

New Delhi:

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर से मुसीबत में घिरते नज़र आ रहे हैं। उन्हीं की पार्टी की नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आपत्तिजनक और अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है।

कबायली इलाके दक्षिण वजीरिस्तान से आने वाली एमएनए आयशा गुलालई ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इमरान खान की वजह से उनकी पार्टी में महिला कार्यकर्ताएं सुरक्षित नहीं हैं। आयशा गुलालई ने इमरान को शैतान की उपमा देते हुए कहा, 'इमरान मुझे और पार्टी की दूसरी महिला नेताओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं। मैं बहुत दिन से उनकी हरकतों को बर्दाश्त कर रही थी।'

यह भी पढ़ें: जनरल बाजवा ने कहा, कश्मीर, एनएसजी के मुद्दे पर चीन का कर्जदार है पाकिस्तान

आयशा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि एमएनए का पद उन्हें आवाम ने दिया है, लिहाजा वह इसे नहीं छोड़ेंगी। आयशा ने यह भी कहा कि इमरान ख़ान मानसिक रूप से बीमार हैं। नवाज शरीफ पर केवल भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन इमरान खान तो चरित्रहीन हैं।

आयशा से पहले तहरीक-ए-इंसाफ़ की महिला नेता नाज बलूज भी पार्टी छोड़ चुकी हैं। हाल ही में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद नवाज़ को पीएम पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

नवाज़ को लगे झटके के बाद अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ की स्थिति मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस विवाद से इमरान की छवि पर बुरा असर पड़ सकता है।

आयशा ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) में शामिल होने के सवाल पर कहा कि फिलहाल उन्होंने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: अब्बासी ने भरा अंतरिम पीएम पद का नामांकन, विपक्ष को नहीं मिला उम्मीदवार