कनाडा में हुई फ्रांस के विमान की एमर्जेन्सी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 520 यात्री

एयर फ्रांस के पैसेंजर विमान A380 सुपर जम्बोजेट में तकनीकि खराबी के कारण एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कनाडा में हुई फ्रांस के विमान की एमर्जेन्सी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 520 यात्री

एयर फ्रांस का विमान (फाइल फोटो)

एयर फ्रांस के पैसेंजर विमान A380 सुपर जम्बोजेट में तकनीकि खराबी के कारण एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान पैरिस से लॉस एंजिलस के लिए जा रही थी। विमान में 520 यात्री सवार थे।

Advertisment

एयर फ्रांस के प्रवक्ता के मुताबिक, 'विमान संख्या 066 के इंजन में तकनीकि खराबी के कारण कनाडा के गूज बे मिलिट्री एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।'

विमान में 496 यात्री और 24 क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लैंडिंग के बाद विमानन कंपनी सभी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के उपाय पर गौर कर रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • एयर फ्रांस के विमान में आई तकनिकी खराबी, हुई एमर्जेन्सी लैंडिंग
  • विमान में सवार थे 520 यात्री, सभी को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Source : News Nation Bureau

aircraft emergency-landing Air France
      
Advertisment