अमेरिका में फिर नस्लीय हमला, हमलावर ने भारतीय सिख दीप राय को मारी गोली कहा, 'अपने देश वापस जाओ'

अमेरिका में एक 39 वर्षीय सिख युवक गोली लगने से घायल हो गया है। अज्ञात व्यक्ति ने उन पर यह कहते हुए गोली चलाई कि 'अपने ही देश के लिए वापस जाओ।'

अमेरिका में एक 39 वर्षीय सिख युवक गोली लगने से घायल हो गया है। अज्ञात व्यक्ति ने उन पर यह कहते हुए गोली चलाई कि 'अपने ही देश के लिए वापस जाओ।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिका में फिर नस्लीय हमला, हमलावर ने भारतीय सिख दीप राय को मारी गोली कहा, 'अपने देश वापस जाओ'

अमेरिका में एक और भारतीय पर नस्लीय हमला हुआ है। हमलावर ने 39 साल के एक सिख युवक को गोली मार दी। घायल युवक का नाम दीप राय है। अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चलाई कि 'अपने देश वापस जाओ।'

Advertisment

खबर के मुताबिक जिस भारतीय युवक को गोली मारी गई हैं वह घर के बाहर अपनी गाड़ी के पास खड़ा था। किसी बात पर दोनो के बीच बहस हो गई और उसने भारतीय युवक पर गोली चला दी। घायल युवक ने अज्ञात हमलावर की पहचान कर ली है और पुलिस को अपना बयान देते हुए कहा है, 'वह लगभग 6 फीट लंबा था और उसने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था।'

और पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनेश पटेल की गोली मारकर हत्या

केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने कहा, 'यह एक बहुत ही गंभीर घटना है और इसे उतनी ही गंभीरता से ले रहे हैं और जांच कर रहे है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफबीआई समेत अन्य कानूनी एजेंसियों की मदद ले रहे हैं।'

इस हमले से एक दिन पहले ही यूएस में एक और भारतीय हरनेश पटेल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हरनेश पटेल की घटना ऐसी कोई पहली वारदात नहीं थी। कुछ ही दिन पहले अमेरिका में दो भारतीय इंजीनियर को नस्लभेद के चलते घृणा अपराधों के शिकार हो गए थे। कंसास शहर में भीड़ के बीच अमेरिकी नौसेना के पूर्व कर्मी ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला को 'आतंकी! मेरे देश से चले जाओ', कहते हुए गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी आलोक मदासानी घायल हो गया था।

और पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में एक और भारतीय पर नस्लीय हमला हुआ है।
  • हमलावर ने 39 साल के एक सिख युवक को गोली मार दी।
  • अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चलाई कि 'अपने देश वापस जाओ।'

Source : News Nation Bureau

US
Advertisment