Advertisment

ISIS की मदद करने की कोशिश में अमेरिका में एक पाकिस्तान डॉक्टर गिरफ्तार

आईएसआईएस (ISIS) की मदद करने की कथित कोशिश करने और अमेरिका में आतंकवादी हमले करने की इच्छा व्यक्त करने के मामले में एक पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया गया है

author-image
Aditi Sharma
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

अमेरिका में एक पाकिस्तान डॉक्टर गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

आईएसआईएस (ISIS) की मदद करने की कथित कोशिश करने और अमेरिका में आतंकवादी हमले करने की इच्छा व्यक्त करने के मामले में एक पाकिस्तानी  को गिरफ्तार किया गया है. मिनेसोटा जिला अटॉर्नी एरिका मैक्डोनल्ड और राष्ट्रीय सुरक्षा के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि मोहम्मद मसूद (28) ने आईएसआईएस के प्रति वफादारी का संकल्प लेने समेत जनवरी और मार्च के बीच कई बयान दिए और आतंकवादी समूह के लिए लड़ने की खातिर सीरिया जाने की इच्छा जताई.

उन्होंने कहा कि मसूद ने अमेरिका में ‘अकेले हमलावर द्वारा’ (लोन वोल्फ) आतंकवादी हमले करने की भी मंशा जताई. उसे मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया और मिनियापोलिया की एक अदालत ने उसे हिरासत में लेने के लिए 24 मार्च से शुरू होने वाली आधिकारिक सुनवाई तक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया है. मसूद पाकिस्तान का एक लाइसेंसधारी चिकित्सक है और वह एच1 बी वीजा के तहत मिनीसोटा में एक चिकित्सकीय क्लीनिक के लिए अनुसंधान समन्वयक के तौर पर भी काम कर चुका है.

शिकायत के अनुसार, मसूद ने जॉर्डन जाने के लिए शिकागो से विमान का टिकट लिया था जहां से वह सीरिया जाने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण जॉर्डन ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं जिसके कारण उसे अपनी योजना बदलनी पड़ी. शिकायत के अनुसार इसके बाद उसने मिनियापोलिस से लॉस एंजिलिस जाने की योजना बनाई, जहां वहां एक ऐसे व्यक्ति से मिलने वाला था जो एक कार्गो जहाज के जरिए उसे सीरिया ले जाने में मदद करने वाला था.

Source : Bhasha

pakistan America pakistan doctor ISIS
Advertisment
Advertisment
Advertisment