अमेरिकी बच्चे ने सीरियाई बच्चे को घर देने के लिए लिखा ओबामा को खत

एलेक्स ने ओमरान के खून से लथपथ चेहरे को देखकर लिख डाला ओबामा को खत, कहा वो देंगे ओमरान को घर

एलेक्स ने ओमरान के खून से लथपथ चेहरे को देखकर लिख डाला ओबामा को खत, कहा वो देंगे ओमरान को घर

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
अमेरिकी बच्चे ने सीरियाई बच्चे को घर देने के लिए लिखा ओबामा को खत

अमेरिका के एक बच्चे ने सीरिया के शरणार्थी को घर में जगह देने के लिए राष्ट्रपति ओबामा को खत लिखा है। ये बहुत ही मार्मिक घटना न्यू यार्क से सामने आई है। आजकल जहाँ हर तरफ शर्णार्थियों को लेकर पश्चिमी मुल्कों में राजनीतिक बवाल खड़ा हो रहा है और एक बड़ी तादाद में लोग प्रवासियों को शरण देने के खिलाफ हैं। प्रवासी लोगों को लेकर तक हर पश्चिमी मुल्क ने नकारात्मक रूख ही दिखाया है जिसमें जर्मनी जैसे मुल्क केवल एक अपवाद हैं। वहीं एलेक्स नाम के इस नन्हे बच्चे ने अब दुनिया को एक नया नजरिया दिया है। 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Omran Daqneesh
      
Advertisment