अमेरिका के एक बच्चे ने सीरिया के शरणार्थी को घर में जगह देने के लिए राष्ट्रपति ओबामा को खत लिखा है। ये बहुत ही मार्मिक घटना न्यू यार्क से सामने आई है। आजकल जहाँ हर तरफ शर्णार्थियों को लेकर पश्चिमी मुल्कों में राजनीतिक बवाल खड़ा हो रहा है और एक बड़ी तादाद में लोग प्रवासियों को शरण देने के खिलाफ हैं। प्रवासी लोगों को लेकर तक हर पश्चिमी मुल्क ने नकारात्मक रूख ही दिखाया है जिसमें जर्मनी जैसे मुल्क केवल एक अपवाद हैं। वहीं एलेक्स नाम के इस नन्हे बच्चे ने अब दुनिया को एक नया नजरिया दिया है।
Source : News Nation Bureau