COVID-19: द्वितीय विश्व युद्ध के इस 99 वर्षीय योद्धा ने दी कोरोना वायरस को शिकस्त, स्वस्थ होकर घर लौटे

द्वितीय विश्व युद्ध के 99 वर्षीय ब्राजीलियन दिग्गज को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर यहां स्थित आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

द्वितीय विश्व युद्ध के 99 वर्षीय ब्राजीलियन दिग्गज को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर यहां स्थित आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
99 years old warrior of world war 2

द्वितीय विश्वयुद्ध के 99 वर्षीय योद्धा ने कोविड-19 को दी शिकस्त( Photo Credit : ट्विटर)

कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त हुए द्वितीय विश्व युद्ध के 99 वर्षीय ब्राजीलियन दिग्गज को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर यहां स्थित आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिफेंस मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, ब्राजील के अभियान दल के सदस्य रहे एर्नान्डो पिवेटा कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 6 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका इलाज 'कोविड वार्ड' में चल रहा था. पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई.

Advertisment

पिछले साल ही ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने 7 अक्टूबर, 1920 को जन्मे द्वितीय विश्व युद्ध के नायक रहे एर्नान्डो को उनकी सेवा के लिए मेडल ऑफ विक्ट्री से सम्मानित किया था. वहीं अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है, जबकि महामारी के चलते अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएसई) ने इस बात की जानकारी दी.

अमेरिका में 6 लाख के पार पहुंची कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, देश में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6.50 बजे (2250जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,02,989 रही, जबकि महामारी के चलते 25,575 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं. इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में शामिल हैं.

 न्यूयॉर्क में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा
 न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा कुछ 3,700 मामलों के साथ दस हजार के पार पहुंच गया. 
अमेरिकी मीडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें वह लोग शामिल हैं, जो संभवत: इस महामारी के चलते मर गए, लेकिन उनका कोरोनावायरस को लेकर टेस्ट कभी नहीं हो सका. सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों के चलते हुई ऐसी मौतों के मिस्ड डेटा को इकट्ठा करने के लिए हफ्तों से काम कर रहा है. साथ ही विभाग उनकी मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच रहा है.

Source : IANS/News Nation Bureau

covid-19 Warrior of Second World War 99 year old Brazilian Warrior corona-virus coronavirus
Advertisment