ब्रिटेन में कोरोना से 917 और की मौत, गृह मंत्री ने लोगों से नियमों का पालन करने को कहा

​ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है. इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने को कहा.

​ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है. इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने को कहा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

​ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है. इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन करने के प्रति चेताया. भारतीय मूल की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि जनसंख्या का बडा हिस्सा सरकार के घर में रहने के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मरकज की वजह से दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस, अब तक 1069 पॉजिटिव मामले, 19 की मौत

किंतु थोड़ी संख्या में ऐसी भी आबादी है जिसे यह बात पता होनी चाहिए कि पुलिस बल को लॉकडाउन के उपायों को लागू करने की शक्ति है. पटेल ने कहा, ‘‘कोरोना के मद्देनजर हमने जो भी कदम उठाये हैं उन्हें सख्ती से लागू करने की शक्ति हमने पुलिस को दी है जिसमें जुर्माना लगाना भी शामिल है.’’ उन्होंने कहा, 'यदि आप अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं ... हमारी निस्वार्थ पुलिस निडर होकर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब-महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा तालाबंदी, CM के चंद्रशेखर राव का ऐलान

आप अपने ही परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के जीवन को खतरे में डालेंगे.' इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ताजा जानकारी में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 917 अन्य लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढकर दस हजार के करीब पहुंच गयी है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड—19 के मरीजों की संख्या में 5234 की बढोत्तरी के साथ ही वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ कर 78991 हो गयी है.

Source : Bhasha

corona-virus London Corona Virus Lockdown
Advertisment