/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/23/howdi-modi-39.jpg)
9/11 और 26/11 के साजिशकर्ता कहां मिले, पाकिस्तान पर पीएम मोदी का वार
हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने पाकिस्तान पर करारा वार किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में ऐसी बात कह दी जो पाकिस्तान को अकसर चुभती रहेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए गए? उन्होंने विश्व समुदाय को आह्वान करते हुए कहा, अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप मजबूती के साथ खड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें : अगले महीने भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी को दिया संकेत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आर्टिकल 370 (Article 370) को हमने फेयरवेल दे दिया. 70 साल से चला आ रहा 370 को हमने हटा दिया. अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित कर रहा था. इसका लाभ आतंकवाद और अलगाववादी ताकतें उठा रही थीं. भारत के संविधान जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वही अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिनसे देश नहीं संभल रहा है, उन्हें अनुच्छेद 370 हटने से तकलीफ हो रही है. भारत से नफरत उनकी नीति है. ये वहीं लोग हैं जो आतंकवाद को पालते-पोसते हैं.
यह भी पढ़ें : Howdy Modi : डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, जानें 10 महत्वपूर्ण बातें
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक जंग' का आह्वान करते हुए कहा, '9/11 और 26/11 आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता आखिर कहां मिले.' पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के पास संसद के उच्च सदन में बहुमत नहीं था. इसके बावजूद अनुच्छेद 370 की अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले संसद ने दो तिहाई बहुमत से पारित किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो