Advertisment

कोलंबिया में टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत, 28 लापता

कोलंबिया में रविवार को गुआटेप के पास समुंद्र में टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग लापता हो गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कोलंबिया में टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत, 28 लापता

कोलंबिया में टूरिस्ट जहाज डूबा

Advertisment

कोलंबिया में रविवार को गुआटेप के पास समुंद्र में टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग लापता हो गए। चार डेक वाले इस अलामिनेर पोत में तकरीबन 150 लोग सवार थे।

खबर के मुताबिक जहाज को डूबने में पांच मिनट से भी कम समय लगा। वहीं, बचाव के लिए समुद्र में छोटी बोटों को उतारने के साथ-साथ घटनास्थल पर हैलीकॉप्टर और गोताधारों को भेजा गया है।

और पढ़ेंः आज मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

बचाव कार्य में लगे दमकल कर्मी ने बताया कि जब जहाज डूबा उस वक्त वह पोर्ट के काफी करीब था। लेकिन जहाज के पूरी तरह से डूबने के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है।

स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है और 20 से ज्यादा लोगों को गुआटेप के अस्पताल में भेजा गया है। आपको बता दें कि गुआटेप एक लोकप्रिय एंडीन रिज़ॉर्ट टाउन है जो खेल और मनोरंजक गतिविधियां के लिए मशहूर है।

Source : News Nation Bureau

cameron ship Colombia ship drown
Advertisment
Advertisment
Advertisment