नेपाल में भूस्खलन से 9 लोगों की मौत, 22 लापता

नेपाल के मध्य क्षेत्र में तीन सुदूर गांवों में रात भर हुई बारिश के बाद भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लापता हो गये. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Uttarakhand Weather

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नेपाल के मध्य क्षेत्र में तीन सुदूर गांवों में रात भर हुई बारिश के बाद भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लापता हो गये. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 'माई रिपब्लिका' की एक खबर के अनुसार रविवार की देर रात काठमांडू शहर से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में लगातार बारिश के बीच नागपुज, भिरखरका और नेवार टोले गांवों में भूस्खलन हुआ. जब यह घटना हुई उस समय ग्रामीण गहरी नींद में थे. जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख राजन अधिकारी ने बताया कि सात शव मौके से बरामद कर लिये गये जबकि दो शव भोटेकोशी और सनकोशी नदियों से बरामद किये गये हैं.

Advertisment

तीन गांवों में 11 मकान नष्ट हो गये

उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बहराबाइस नगरपालिका के घुमथांग क्षेत्र में हुई घटना में 22 लोग लापता हो गये. अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तीन गांवों में 11 मकान नष्ट हो गये. राहत एवं बचाव अभियान के लिए नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की एक संयुक्त टीम को तैनात किया गया है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

भारी बारिश nepal death heavy rain नेपाल Landslide भूस्खलन
      
Advertisment