Advertisment

ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में लगातार 8वां धमाका, मरने वालों की संख्या हुई 187

ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में लगातार 8वां धमाका, मरने वालों की संख्या हुई 187

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में लगातार 8वां धमाका, मरने वालों की संख्या हुई 187
Advertisment

Easter sunday के दिन श्रीलंका में एक के बाद एक करके लगातार 8 धमाके हुए इन धमाकों में अब तक 187 लोगों की जान जा चुकी है. इसके पहले श्रीलंका की राजधानी कोलंंबो में रविवार सुबह ईस्‍टर संडे की प्रार्थना के दौरान चर्चों और होटल में हुए 6 धमाकों के बाद एक और धमाका हुआ है. इस बार वहां के एक जू (चिडि़याघर) में धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मोत हो गई. इससे पहले रविवार सुबह को जब लोग ईस्‍टर की प्रार्थना के लिए चर्चों में जमा हुए थे, तब कोलंबो के तीन चर्चों में सीरियल ब्‍लास्‍ट हुए. तीन चर्चों के अलावा तीन फाइव स्‍टार होटलों में भी धमाके हुए. इन धमाकों में 165 लोगों के जान गंवाने की खबरें हैं, जबकि करीब 300 लोग घायल हैं और उन्‍हें अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. 

इन धमाकों के बाद श्रीलंका की सरकार ने देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सुबह से सरकार के शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठकें हो रही हैं. श्रीलंका के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब देने की बात कही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने धमाके को लेकर क्षोभ व्‍यक्‍त किया है और शोक संतप्‍त परिवारों के लिए संवेदना जताई है. श्रीलंका में हुए धमाकों में अब तक 35 विदेशी नागरिकों की भी मौत की खबर है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारत के नागरिक वहां प्रभावित हुए हैं या नहीं.

ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में करीब एक साथ हुए 6 विस्फोट हुए. अधिकारियों के मुताबिक इन विस्फोटों में लगभग 185 लोगों की मौत हो गई और 300 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है. पुलिस ने बताया कि ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन 5 स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : News Nation Bureau

Churches Death toll Multiple Explosions Ntj Suicide Attacks Sri Lanka injured Easter Sunday 8th Explosion Continue In Sri Lanka Radical Group Ntj Serial Bomb Blasts
Advertisment
Advertisment
Advertisment