सुपर तूफान लेकिमा से चीन के 89 लाख 70 हजार लोग प्रभावित

इस बार के सुपर तूफान से 5 हजार 3 सौ निवास ध्वस्त हो गए. च च्यांग, शांगहाई, च्यांग सू और शान तुंग आदि क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक आग श्रमिकों ने आपातकालीन बचाव कार्य किया.

इस बार के सुपर तूफान से 5 हजार 3 सौ निवास ध्वस्त हो गए. च च्यांग, शांगहाई, च्यांग सू और शान तुंग आदि क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक आग श्रमिकों ने आपातकालीन बचाव कार्य किया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
सुपर तूफान लेकिमा से चीन के 89 लाख 70 हजार लोग प्रभावित

 चीनी राष्ट्रीय आपात प्रबंधन विभाग से मिली खबर के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे तक सुपर तूफान लेकिमा से च च्यांग, शांगहाई, च्यांग सू, एन ह्वी, शान तुंग, फू चिए, ह बेई, लाओ निंग और ची लिन समेत 9 प्रांतों और शहरों के 89 लाख 70 हजार लोग प्रभावित हुए, 17 लाख 13 हजार लोगों को तुरंत स्थानांतरित कर दिया गया, जिनमें 13 लाख 88 हजार लोग अपने घर सुरक्षित रूप से वापस लौट चुके हैं.

Advertisment

बताया जाता है कि इस बार के सुपर तूफान से 5 हजार 3 सौ निवास ध्वस्त हो गए. च च्यांग, शांगहाई, च्यांग सू और शान तुंग आदि क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक आग श्रमिकों ने आपातकालीन बचाव कार्य किया.

चीनी वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय आपात प्रबंधन विभाग ने अच्छी तरह बचाव और राहत कार्य करने के लिए च च्यांग, च्यांग सू और शान तुंग आदि क्षेत्रों को केंद्रीय बाढ़ की रोकथाम और आंधी की अनुदान राशि के रूप में 30 करोड़ युआन दिए.

Source : आईएएनएस

China Tempest china Lekima Storm Super Storm
Advertisment