/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/08/iran-retaliate-39.jpg)
अमेरिकी ठिकानों पर हमले में 80 लोगों की जानें गईं: ईरानी मीडिया( Photo Credit : ANI Twitter)
इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों में 80 लोग मारे गए हैं. ईरानी मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है. हालांकि अमेरिका की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. बुधवार रात को ईरान (Iran) ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से इराक में मौजूद अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया था. हमले की पुष्टि पेंटागन ने भी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हमले के बाद सुरक्षा विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया. ईरानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में लगभग 80 लोगों की जानें गई हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को दी ये सलाह
ईरान ने बगदाद एयरपोर्ट (Baghdad Airport) पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक (American Air Strike) में मारे गए सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Suleimani) की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा में यह हमला किया है. यह उस कायरतापूर्ण कार्रवाई का जवाब है, जिसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाते हुए हमला किया गया था. हम युद्ध नहीं चाहते पर किसी भी आक्रमण के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे.
दूसरी ओर, इराक में अमेरिकी के एयरबेस पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ALL IS Well! डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ईरान ने इराक में अमेरिका के दो ठिकानों पर हमला किया है. हमले के बाद वहां नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अभी तक सब ठीक है. हमारे पास दुनिया में कहीं भी सबसे शक्तिशाली और सुसज्जित सेना है. मैं कल सुबह अपना बयान जारी करूंगा.
यह भी पढ़ें : निर्भया को न्याय : तिहाड़ के जेल नंबर 3 में दी जाएगी चारों दोषियों को फांसी
वहीं, इराक (Iraq) में अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर ईरान (Iran) के हमलों के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारत के नागरिकों को सलाह दी है कि वे अगली सूचना तक इराक की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. विदेश मंत्रालय ने इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिक इराक में भी यात्रा करने से बचें.
Source : News Nation Bureau