अफगान सैन्य शिविर पर तालिबान का हमला, 80 सैनिकों की मौत

सैन्य शिविर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

सैन्य शिविर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अफगान सैन्य शिविर पर तालिबान का हमला, 80 सैनिकों की मौत

आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान के बाख प्रांत में एक सैन्य शिविर पर शुक्रवार को किए गए तालिबान आतंकवादियों के हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है। हमले में कई अन्य घायल हुए हैं।

Advertisment

टोलो न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के सबसे बड़े सैन्य शिविरों में से एक 209 शाहीन कॉर्प्स आधार शिविर पर हुए हमले में जान गंवाने वालों में से अधिकांश सैन्य कर्मी हैं।

आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलात वजीरी ने कहा कि आतंकवादी सेना की वर्दी में एक सैन्य वाहन में सवार होकर परिसर में घुसे और सैन्यकर्मियों पर उस समय हमला कर दिया, जब वे जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: ISIS ने ली फ्रांस के पेरिस हमले की ज़िम्मेदारी, गोलीबारी में हुई थी एक पुलिसकर्मी की मौत

सैन्य शिविर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने अफगान बलों के प्रति समर्थन जताया है।

नाटो के वरिष्ठ असैन्य प्रतिनिधि एम्बेसेडर जिम्मरमन ने कहा, 'मैं बाख प्रांत में आज (शुक्रवार) हुए जघन्य हमले की निंदा करता हूं। नाटो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ है।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने माना हाफिज़ सईद सुरक्षा और शांति के लिये है बड़ा खतरा

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Taliban Attack Afghanistan military base
      
Advertisment