सऊदी अरब में सुरक्षा ऑपरेशन के दौरान मारे गए 8 आतंकी

सऊदी अरब के कतीफ प्रांत में 'आतंकवादी गिरोह' के आठ सदस्य सुरक्षा ऑपरेशन में मारे गए. राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी.

सऊदी अरब के कतीफ प्रांत में 'आतंकवादी गिरोह' के आठ सदस्य सुरक्षा ऑपरेशन में मारे गए. राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सऊदी अरब में सुरक्षा ऑपरेशन के दौरान मारे गए 8 आतंकी

सांकेतिक तस्वीर

सऊदी अरब के कतीफ प्रांत में 'आतंकवादी गिरोह' के आठ सदस्य सुरक्षा ऑपरेशन में मारे गए. राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी. स्टेट सिक्योरिटी के एक प्रवक्ता के बयान के अनुसार हाल ही में बना आतंकी सेल महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सुरक्षा स्थलों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी अभियानों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को कातिफ के तराउट शहर के सनाबिस में एक अपार्टमेंट में आतंकवादी सेल का पर्दाफाश किया.

Advertisment

सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र को घेर लिया और आतंकी संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा. रिपोर्ट में कहा गया कि चेतावनी की अनदेखी करते हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: म्यांमार एयरलाइंस के विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, फिर क्या हुआ जानें

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में संगठन के सभी आठ सदस्य मारे गए. ऑपरेशन में कोई भी नागरिक या सुरक्षा कर्मी घायल नहीं हुआ.

Source : IANS

Saudi Arabia Terrorist terrorist operations Saudi Press Agency
      
Advertisment