इराक में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमलों में 8 आईएस (IS) आतंकी ढेर

आतंकवादियों के ठिकाने को किया बर्बाद, विस्फोटक बेल्ट और बमों को भी किया नष्ट

आतंकवादियों के ठिकाने को किया बर्बाद, विस्फोटक बेल्ट और बमों को भी किया नष्ट

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
इराक में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमलों में 8 आईएस (IS) आतंकी ढेर

आईएसआई का (फाइल फोटो)

इराक में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (IS) के 8 आतंकवादी मारे गए. इराक के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इराक के संयुक्त संचालन कमान के समन्वय में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने अनबर प्रांत के कुबैसा के रेगिस्तान में आईएस ठिकानों पर हमला किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि हवाई हमले में कुल आठ आईएस (IS) आतंकवादी मारे गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें - युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

उधर उनका ठिकाना नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही वहां रखे विस्फोटक बेल्ट और बमों को भी नष्ट कर दिया गया.

Source : IANS

ISI America Terrorist Iraq Air Strike IS Islamic State
Advertisment