इज्जत के नाम पर 50 महिलाओं समेत 78 लोगों की हत्या (Honor Killing), सजा किसी को नहीं

इज्जत के नाम पर 50 महिलाओं समेत कुल 78 लोगों की हत्या (Honor Killing) कर दी गई है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इज्जत के नाम पर 50 महिलाओं समेत 78 लोगों की हत्या (Honor Killing), सजा किसी को नहीं

प्रतीकात्‍मक चित्र

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ऑनर किलिंग (Honor Killing) ने एक भयावह रूप ले लिया है. प्रांत में इस साल के शुरुआती छह महीनों में तथाकथित इज्जत के नाम पर 50 महिलाओं समेत कुल 78 लोगों की हत्या (Honor Killing) कर दी गई है. प्रांत में कारो-कारी के नाम से जानी जाने वालीं यह हत्याएं (Honor Killing) मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं और इनमें से अधिकांश मामलों में किसी को सजा नहीं हुई है.

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल जनवरी से जून के बीच सिंध में 78 लोगों की ऑनर किलिंग हुई है. 90 फीसदी मामलों में पुलिस की जांच किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है और यह अभी भी बिना किसी नतीजे के जारी है.

यह भी पढ़ेंः चीन-पाकिस्‍तान पर कहर बरपाएगी सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी, एक और परीक्षण सफल

रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए लोगों में 50 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं. 60 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए जिनमें से 57 मामले अभी भी लंबित हैं. किसी भी मामले में किसी को सजा नहीं हुई है. अधिकांश मामलों में मृतकों के निकट संबंधी ही आरोपी हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान : हाफिज सईद का आतंकी फंडिंग का मामला लाहौर स्थानांतरित

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार और मानवाधिकार संगठनों, दोनों द्वारा इन हत्याओं  (Honor Killing) के खिलाफ मुहिम छेड़े जाने के बावजूद इन पर लगाम नहीं लग पा रही है. एक ही परिवार या कबीले के अंदर का मामला होने से ऑनर किलिंग के मामलों की जांच में पुलिस को मुश्किल पेश आ रही है. लेकिन, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मामले में कानून और पुलिस के काम के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है.

pakistan honor killing Sindh
      
Advertisment