Indonesia में भूकंप के तेज झटके, 7.9 रही रिक्टर स्केल पर तीब्रता

M7 9 Earthquake, Tanimbar Islands Region, Indonesia: इडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीब्रता 7.9 मापी गई है. इस भूकंप के झटके के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. फौरी तौर पर अभी किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके तनिंबर आईलैंड्स रीजन में दर्ज किये...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
M7 9 Earthquake, Tanimbar Islands Region, Indonesia

M7 9 Earthquake, Tanimbar Islands Region, Indonesia( Photo Credit : Google Maps)

M7 9 Earthquake, Tanimbar Islands Region, Indonesia: इडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीब्रता 7.9 मापी गई है. इस भूकंप के झटके के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. फौरी तौर पर अभी किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके तनिंबर आईलैंड्स रीजन में दर्ज किये गए हैं, जो कई सारे द्वीपों का समूह है और इंडोनेशिया की मुख्य भूमि से दक्षिण-पूर्व की तरफ तिमोर सागर और अराफुरा सागर के बीच स्थित हैं. 

Advertisment

publive-image

आ गई लोगों को साल 2004 की तबाही की याद

बता दें कि साल 2004 में इंडोनेशिया में आए भूकंप के बाद सुनामी की तबाही आई थी. जिसने पूरे दक्षिण एशिया के साथ ही भारत के दक्षिण और श्रीलंका तक भयंकर तबाही मचाई थी. भूकंप और सुनामी से आने वाली उस सबसे बड़ी तबाही में लाखों लोग मारे गए थे, तो लाखों लोग लापता और बेघर हो गए थे. उस तबाही से उबरने में देशों को कई साल लग गए थे.

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

HIGHLIGHTS

  • इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
  • रिक्टर स्केल पर 7.9 दर्ज हुई तीब्रता
  • अभी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

Source : News Nation Bureau

earthquake Magnitude Magnitude Earthquake Strikes Indonesia indonesia Earthquake Strikes Indonesia असम में भूकंप के तेज झटके भूकंप
      
Advertisment