रूस में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी
रूस के निकोल्सकोए क्षेत्र के पास बेरिंग सागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके निकोल्सकोए से 199 किलोमीटर दूर बेरिंग आइलैंड में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 11.7 किलोमीटर की गहराई में था।
निकोल्सकोए आइलैंड में 600 से अधिक लोग रहते हैं।
A M-7.4 #earthquake just hit off the coast of Russia. Hazardous #tsunami waves are possible within 300 km (186 miles) of the epicenter. pic.twitter.com/kNssP1hrPF
— AccuWeather (@breakingweather) July 17, 2017
पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने जापान, रूस, मार्शल आइलैंड और माइक्रोनिया के याप आइलैंड के साथ ही गुआम, हवाई, उत्तरी मारियाना आइलैंड और उत्तरी प्रशांत महासागर में अमेरिका के अन्य तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।
और पढ़े: मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Video: पूर्वी भारत में भारी बारिश से हालात बेहद खराब
Source : IANS