2020 में सऊदी शहरों पर 75 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं : हाउती मिलिशिया

पिछले साल, हाउती मिलिशिया ने सऊदी अरब पर सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी तेज कर दिया था, लेकिन सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बयानों के अनुसार अधिकांश हमलों को रोक दिया गया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
75 balistic missile attack

75 बैलिस्टिक मिसाइल हमले( Photo Credit : IANS )

यमन के ईरान समर्थित हाउती मिलिशिया ने कहा कि उन्होंने 2020 में सऊदी अरब के सीमावर्ती शहरों में 75 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बयान में, समूह के सैन्य प्रवक्ता याहया सराया ने कहा कि मिलिशिया ने पिछले वर्ष में सरकारी सैन्य स्थलों को लक्ष्य करके यमनी शहरों में अन्य 178 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष मिलिशिया ने 'सऊदी अरब पर 267 बम से लदे ड्रोन हमले और यमनी शहरों के अंदर यमनी सरकार पर 180 अन्य ड्रोन हमले किए.'

पिछले साल, हाउती मिलिशिया ने सऊदी अरब पर सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी तेज कर दिया था, लेकिन सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बयानों के अनुसार अधिकांश हमलों को रोक दिया गया था.

विद्रोही समूह ने पिछले साल यमनी सरकार के कब्जे वाले शहरों पर हमले तेज कर दिए, जिसमें सरकार के बयानों के मुताबिक सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए.

Source : IANS

सऊदी अरब Saudi Arabia सऊदी पर साल 2020 में 75 मिसाइलों से हमले 75 Ballistic Missile attacked on Saudi Cities Haute Militia Ballistic Missile बैलिस्टिक मिसाइल
      
Advertisment