New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/16/76-1c3fb30823be4c879e53f6bdaa2978f1_18.jpg)
वेनेजुएला में हिंसक प्रदर्शन
वेनेजुएला में संवैधानिक बदलाव के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।
Advertisment
वेनेजुएला सार्वजनिक मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि विरोध प्रदर्शनों में लिबरटेडर एक्सपेरिमेंटल टीचिग यूनिवर्सिटी (यूपीईएल) के छात्र जोस ग्रेगोरिया पेरेज की मौत हो गई।
और पढ़ेंः चीन ने कहा, एससीओ में भारत-पाक अपने विवादित मुद्दे न उठाएं, संघ को होगा नुकसान
पेरेज (21) को चेहरे पर गोली लगी थी।
वेनेजुएला में एक अप्रैल से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,000 से अधिक घायल हो गए हैं।
HIGHLIGHTS
- वेनेजुएला में संवैधानिक बदलाव के विरोध में हो रहा हिंसक प्रदर्शन
- प्रदर्शन में 73 लोगों की मौत, 1000 से अधिक घायल
Source : IANS