श्रीलंका में 7 आत्मघाती हमलावर गिरफ्तार, बड़े धमाके को देना चाहते थे अंजाम

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को सप्ताह के प्रारंभ में हम्बनटोटा से गिरफ्तार किया गया था और कथित रूप से ये जहरान हाशिम के करीबी सहयोगी हैं.

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को सप्ताह के प्रारंभ में हम्बनटोटा से गिरफ्तार किया गया था और कथित रूप से ये जहरान हाशिम के करीबी सहयोगी हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
श्रीलंका में 7 आत्मघाती हमलावर गिरफ्तार, बड़े धमाके को देना चाहते थे अंजाम

फाइल फोटो

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को सप्ताह के प्रारंभ में हम्बनटोटा से गिरफ्तार किया गया था और कथित रूप से ये जहरान हाशिम के करीबी सहयोगी हैं. जहरान ईस्टर संडे के हमले के पीछे का सूत्रधार था. हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे. डेली मिरर की बुधवार की रपट के अनुसार, संदिग्धों को हाशिम का एक भाई हम्बनटोटा लेकर आया था. श्रीलंका सरकार ने 21 अप्रैल के हमले के लिए एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया है, जिसका कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध है, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisment

रपट में कहा गया है कि संदिग्धों को हथियार चलाने का एक लंबा प्रशिक्षण हम्बनटोटा में दिया गया है. अखबार के अनुसार, बैटिकालोआ स्थित जिऑन चर्च में खुद को उड़ाने वाले मोहम्मद नासर मोहम्मद असथ ने कथित तौर पर प्रशिक्षण निर्देश मुहैया कराए थे.

संदिग्धों से एनटीजे के मामलों और बम विस्फोटों से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी. इस बीच पुलिस ने बुधवार को तलवारों और चाकुओं का एक जखीरा एक सार्वजनिक कुएं से बरामद किया, जो मलिंगावटे स्थित आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम के बगल में स्थित है.

कम से कम 46 तलवार, एक पिस्तौल और चाकू कुएं के अंदर खाद की एक बोरी में लपेटे पाए गए. तलाशी के दौरान पुलिस ने मेथाम्फेटामाइन भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि तलाशी अभियान के बाद कुछ लोगों ने इन हथियारों को यहां फेंक दिया होगा.

Source : IANS

Sri Lanka 7 suicide bombers
      
Advertisment