/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/pakistan-rain-55.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे और दो पर्यटकों समेत सात लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.भारी बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा के नारन में हजारों पर्यटक फंसे गए. यहीं पर बृहस्पतिवार को भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से दो पर्यटकों की मौत की खबर मिली है.
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने बचावकर्मियों के हवाले से कहा कि एक महिला और उसके एक साल के बच्चे की रावलपिंडी में अपने घर के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:स्कूल में दो बच्चों की मौत के मामले में आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं को मिली क्लीन चिट
इसके अलावा शहला पुल के निकट तैराकी करते एक युवक की भी डूबने से मौत हो गई. रिपोर्टों के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा में फंसे पर्यटकों ने जलखंड-नारन रोड पर अपनी कारों में रात गुजारी.
पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर शनिवार तक जारी रहने की संभावना है.