फिलीपींस: चक्रवाती तूफान उस्मान ने जमकर मचाया कोहराम, 68 लोगों की मौत

कुल प्रभावितों में से सिर्फ 14,444 लोगों ने देश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में आश्रय गृहों में शरण ले रखी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सुपर तूफान लेकिमा से चीन के 89 लाख 70 हजार लोग प्रभावित

फिलीपींस: चक्रवाती तूफान उस्मान ने जमकर मचाया कोहराम, 68 लोगों की मौत

फिलीपींस में सप्ताहांत में चक्रवाती तूफान उस्मान के चलते हुई भारी बारिश और घातक भूस्खलन के कारण हादसों में 68 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 'नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल' के मुताबिक, मनीला के बिकोल क्षेत्र में तूफान उस्मान ने शनिवार को दस्तक दी। बिकोल क्षेत्र से 57 लोगों के मारे जाने और पूर्वी विसाया क्षेत्र से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Advertisment

बीबीसी के अनुसार, एजेंसी ने कहा है कि दोनों क्षेत्रों में 19 लोग लापता हैं और मृतकों की संख्या में वृद्धि होने के आसार हैं। उष्णकटिबंधीय तूफान ने बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है और देश भर में 40,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। बिकोल सिविल डिफेंस के निदेशक क्लाउडियो युकोट ने कहा कि लोगों ने एहितयात नहीं बरता, क्योंकि वे छुट्टियों पर थे और तूफान आने की चेतावनी नहीं दी गई थी।

कुल प्रभावितों में से सिर्फ 14,444 लोगों ने देश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में आश्रय गृहों में शरण ले रखी है। सेना, पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के बचावकर्मी उत्तरी और मध्य फिलीपींस में तलाशी व बचाव अभियान चला रहे हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश के अलावा उष्णकटिबंधीय तूफान के चलते प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है।

कई घर भूस्खलन की चपेट में आकर नष्ट हो गए और बाढ़ के चलते सड़कों पर आवागमन बाधित है। स्थानीय अधिकारियों ने लूजोन के बिकोल क्षेत्र में स्थित कामारिनेस सुर प्रांत में आपदा स्थिति की घोषणा कर दी है। तूफान उस्मान सोमवार से फिलीपींस से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ रहा है।

Source : IANS

philippines cyclone news philippines cyclone philippines storm World News philippines news Philippines usman storm International News Cyclone usman storm Cyclone Usman
      
Advertisment