चीन : रसायनिक संयंत्र विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 64

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काओ के हवाले से कहा कि एक व्यक्ति को शनिवार सुबह बचा लिया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काओ के हवाले से कहा कि एक व्यक्ति को शनिवार सुबह बचा लिया गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चीन : रसायनिक संयंत्र विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 64

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

चीन के जिआंग्सू प्रांत में गुरुवार को एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 64 हो गई है और 28 लोग अभी भी लापता हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यांचेंग के महापौर काओ लुबाओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 64 मृतकों में से 26 की शिनाख्त हो गई है.

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काओ के हवाले से कहा कि एक व्यक्ति को शनिवार सुबह बचा लिया गया. विस्फोट में 94 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें से 21 लोगों की हालत नाजुक है. यह विस्फोट येनचेंग में शियांगशुई काउंटी में एक रासायनिक इंडस्ट्रियल पार्क में जिआंग्सू तिआंजिआई केमिकल कंपनी लिमिटेड में गुरुवार दोपहर 2.48 बजे हुआ.

चीन के भूकंप विभाग ने विस्फोट के समय 2.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया. चीन में इससे पहले अगस्त 2015 में तिआंजिन में बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए थे.

Source : IANS

chemical factory explosion 64 People Died china
Advertisment