इंडोनेशिया में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। हालांकि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है।
मौसम विभाग एवं भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप मध्य इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा टेंगारा में स्थानीय समयानुसार सुबह 8.13 बजे दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर फ्लोरेस तिमुर में 120 किलोमीटर केंद्र में रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया, "हमने भूकंप के लिए अभी सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।" उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस होने की कोई खबर नहीं है।
HIGHLIGHTS
- इंडोनेशिया में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए
- रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई
Source : IANS