/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/02/indonesia-72.jpg)
इंडोनेशिया में भूकंप
इंडोनेशिया एक बार फिर से भूकंप से दहल उठा. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 दर्ज की गई है. इंडोनेशिया में भूकंप से अबतक 1,234 के करीब मरनेवालों की संख्या पहुंच गई है. भूकंप में 34 बाइबल स्टडी छात्र की मौत की खबर है, जबकि 52 लोग का कुछ पता नहीं चल पाया है. जबकि 48,000 लोग बेघर हुए हैं.
5.9-magnitude quake hits off Indonesian island of Sumba: USGS pic.twitter.com/vQZF1oH3jo
— ANI (@ANI) October 2, 2018
अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बहुत से लोग लापता हैं जिनमें से कई मलबे में दबे हो सकते हैं. सुलावेसी द्वीप का प्रमुख शहर पालू और भूकंप के केंद्र के पास स्थित डोंगाला शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बड़ी संख्या में अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
Indonesia quake — 34 Bible study students killed at church, 52 missing, reports AFP quoting Red Cross.
— ANI (@ANI) October 2, 2018
भारत ने भी इंडोनेशिया में आए भूकंप पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से फोन पर बातचीत कर सुनामी प्रभावित देश की मदद की पेशकश की. प्रधानमंत्री कार्यालय से बयान जारी कर बताया कि इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में हाल ही में आये भूकंप और सुनामी में मरने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया.
और पढ़ें : भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 17 समझौतों पर दस्तखत
Source : News Nation Bureau