अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में 57 तालिबानियों को मार गिराया गया

पिछले 24 घंटे में अफगानिस्तान नेशनल सिक्यूरिटी फोर्स (ANSF) ने अलग-अलग इलाकों में 57 सशस्त्र विद्रोहियों को मार गिराया है. इस बात की पुष्टि शनिवार को अफगान के विदेश मंत्रालय ने की है.

पिछले 24 घंटे में अफगानिस्तान नेशनल सिक्यूरिटी फोर्स (ANSF) ने अलग-अलग इलाकों में 57 सशस्त्र विद्रोहियों को मार गिराया है. इस बात की पुष्टि शनिवार को अफगान के विदेश मंत्रालय ने की है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में 57 तालिबानियों को मार गिराया गया

फाइल फोटो

पिछले 24 घंटे में अफगानिस्तान नेशनल सिक्यूरिटी फोर्स (ANSF) ने अलग-अलग इलाकों में 57 सशस्त्र विद्रोहियों को मार गिराया है. इस बात की पुष्टि शनिवार को अफगान के विदेश मंत्रालय ने की है.  अफगानिस्तान के 15 विभिन्न प्रांतों में किए गए जमीनी और हवाई कार्रवाई में 8 लोगों जख्मी हो गए है. मंत्रालय के मुताबिक फराह प्रांत में हवाई कार्रवाई में दुश्मन के आश्रय और हथियारों को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. लेकिन मंत्रालय ने नागरिक या सुरक्षाबलों की इस हमले में हुई मौत की कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisment

और पढ़ेें: लड़कियों की शिक्षा पर वैश्विक प्रयास से तालिबानी मकसद परास्त : मलाला यूसुफजई

इस बीच, अमेरिकी रक्षा विभाग ने शनिवार को हेलमंड प्रांत में IED विस्फोट में मारे गए सैनिक की पहचान का खुलासा कर दिया है. विस्फोट में नॉर्थ कैरोलिना के मोरेहेड सिटी के रहने वाले 23 साल के जेम्स ए स्लैप की मौत हो गई. स्लैप उत्तरी कैरोलिना के 60वें सैन्यदल कमांड का हिस्सा था.

बता दें कि विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन कुनार, फराह, हेलमंड, बागलान, कंधार, हेरात, गजनी समेत कई इलाकों में तालीबानियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

और पढ़ें : अफगानिस्तान की 'मलाला युसूफजई' ने कहा- इंडिया से है बेहद मोहब्बत

Source : News Nation Bureau

afghanistan taliban IED Blast insurgent ansf
Advertisment