पिछले दो दिनों में कुल 531 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से स्वदेश लौटे हैं। काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने कहा कि 25 लाख से अधिक पंजीकृत अफगान शरणार्थी कथित तौर पर पाकिस्तान और लगभग इतनी ही संख्या में ईरान में रह रहे हैं।
कुछ सप्ताह पहले सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने जनवरी से ईरान से 60 हजार से ज्यादा अफगान शरणार्थियों की वापसी की जानकारी दी थी।
तालिबान सरकार ने विदेशों में रहने वाले अफगान शरणार्थियों से स्वदेश लौटने और अपने युद्धग्रस्त देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS