दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली इमान अहमद का आज मुंबई में इलाज के लिए आ चुकी है। करीब 500 किलो की इमान मिस्र के एलेग्जैंड्रिया की रहने वाली हैं। इमान अहमद का एलिफेंटाइसिस नाम की दुर्लभ बीमारी के चलते वजन काफी हद तक बढ़ गया है।
इमान अहमद अपने वजन की वजह से बिस्तर से उठने या हिलने-डुलने में भी असमर्थ है। भोजन करने, कपड़े बदलने और साफ-सफाई समेत अन्य दैनिक कार्यों के लिए वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर है।
और पढ़ें: महिला का वजन 500 किलो, सर्जरी के लिए मिस्र से मुंबई आने में खर्च होंगे 20 लाख रुपये!
इमान अहमद का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल के डॉक्टर लकड़ावाला और उनकी टीम करेगी। इसके लिए इमान को करीब तीन महीने भारत में रहना होगा।
इमान ने ट्विट के जरिए मुंबई के जाने-माने सर्जन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मुफजल लकड़वाला को अपना इलाज करने के लिए अनुरोध किया था। इमान के आग्रह को डॉक्टर लकड़वाला ने मान लिया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इसके लिए मदद मांगी। सुषमा ने मुफजल लकड़वाला के ट्विट का जवाब देते हुए लिखा था , 'इस मामले को मेरे सामने लाने के लिए शुक्रिया, हम निश्चित रूप से महिला की मदद करेंगे।'इमान की मदद के लिए ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया गया।
और पढ़ें:मिस्त्र की महिला का वजन 500 किलो, मुंबई में कराना है इलाज, अब सुषमा करेंगी मदद
Source : News Nation Bureau