Afghanistan-Pakistan Border: फायरिंग में 5 पाकिस्तानियों की मौत

Firing on Afghanistan - Pakistan Border, 5 Death Reported: पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर खून बहा है. अफगानिस्तान के तालिबानी सुरक्षा बलों की फायरिंग में कम से कम 5 पाकिस्तानी लोगों की मौत हो गई है. ये फायरिंग अफगानिस्तान पर शासन...

Firing on Afghanistan - Pakistan Border, 5 Death Reported: पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर खून बहा है. अफगानिस्तान के तालिबानी सुरक्षा बलों की फायरिंग में कम से कम 5 पाकिस्तानी लोगों की मौत हो गई है. ये फायरिंग अफगानिस्तान पर शासन...

author-image
Shravan Shukla
New Update
drug conspiracy

5 Pakistani Killed in Balochistan( Photo Credit : File)

Firing on Afghanistan-Pakistan Border, 5 Death Reported: पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर खून बहा है. अफगानिस्तान के तालिबानी सुरक्षाबलों की फायरिंग में कम से कम 5 पाकिस्तानी लोगों की मौत हो गई है. ये फायरिंग अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान के सुरक्षाबलों ने की है. जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान के चमन बॉर्डर के पास ये फायरिंग हुई, जिसकी पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है. इस फायरिंग में कम से कम 16 पाकिस्तानी नागरिक घायल भी हुए हैं. 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग की इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स ने पूरे इलाके की घेरेबंदी की है. पाकिस्तान रेंजर्स ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

आईएस के आतंकी भी हुए ढेर

इसके अलावा एक अन्य मामले में पाकिस्तान ने शनिवार को बताया कि उसके आतंकवाद विरोधी बलों ने एक पहाड़ी क्षेत्र में अफगान सीमा के करीब इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के 4 उग्रवादियों को रोका और उन्हें मार गिराया. पाकिस्तान की प्रांतीय आतंकवाद विरोधी यूनिट के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से उत्तरी वजीरिस्तान सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

खामा प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तानी विभाग के बयान में कहा गया है कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से सामने हुआ, जिसमें उन्होंने चारों आईएसकेपी के आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आईएसआईएस के चार आतंकवादियों की पहचान कमांडर मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद याकूब, अब्दुल्ला खान गुल और मोहम्मद लईक सरदार पियाउद्दीन के रूप में की गई है. उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के दोनों ओर बमबारी की साजिश रची थी. (इनपुट-आईएनएस)

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान में अफगानी बलों की फायरिंग में 5 की मौत
  • पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को भी किया ढेर
  • अफगानी फायरिंग में 16 लोग घायल

Source : News Nation Bureau

pakistan afghanistan taliban Balochistan
Advertisment