20 साल में चीन से 5 महामारी आई, कहीं न कहीं इसे रोकना होगा: अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि 20 साल में चीन से पांच महामारी आई है और इसे किसी ने किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

20 साल में चीन से 5 महामारी आई, कहीं न कहीं इसे रोकना होगा: अमेरिका( Photo Credit : IANS)

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि बीते बीस साल में चीन से पांच महामारी आई है और इसे किसी ने किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा. उन्होंने दुनियाभर में 2,50,000 लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया. ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनियाभर के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि ‘हम चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे,’ फिर चाहे ये पशु बाजारों से निकल रही हो या फिर प्रयोगशालाओं से.’’

Advertisment

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को उद्योग जगत ने हाथोंहाथ लिया, कही यह बात

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि यह (कोरोना वायरस महामारी-Corona Virus Pandemic) वुहान से निकली है और परिस्थितिजन्य सबूत हैं जो बताते हैं कि यह किसी प्रयोगशाला या पशु बाजार से निकली है. ’’ एनएसए ने कहा, ‘‘बीते 20 साल में चीन से पांच महामारी निकली. सार्स, एवियन फ्लू, स्वाइन फ्लू और अब कोविड-19. जन स्वास्थ्य के ऐसे भयावह हालात के साथ दुनिया आखिर कैसे रह सकती है जिसकी शुरुआत चीन से हुई और फिर यह पूरी दुनिया में फैल गया.’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन से निकली पांचवी महामारी कौन सी है. ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘इसे कहीं न कहीं तो रोकना होगा. हमने चीन को मदद के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को भेजने का प्रस्ताव दिया था जो उन्होंने अस्वीकार कर दिया.’’

इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के साथ व्यापार समझौते (US China Trade Deal) पर फिर से बातचीत शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इससे एक दिन पहले अमेरिका (US) ने बीजिंग को व्यापार युद्ध खत्म करने के लिए इस साल की शुरुआत में हुए समझौते का सम्मान नहीं करने पर बेहद गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को उद्योग जगत ने हाथोंहाथ लिया, कही यह बात

ट्रंप का बयान हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की उस रिपोर्ट के संदर्भ में आया, जिसमें कहा गया था कि चीन व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत करना चाहता है. इस बारे में डोनाल्‍ड ट्रंप से पूछा गया था कि क्या आप ऐसा करने के इच्छुक हैं? इस पर ट्रंप ने दोटूक जवाब दिया- नहीं... कभी भी नहीं. कुछ हद तक भी नहीं. नहीं, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. हमने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बारे में मैंने भी सुना है. वे अपने लिए एक बेहतर समझौता बनाने के लिए व्यापार वार्ता को फिर से खोलना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन दशकों से अमेरिका का फायदा उठा रहा था, क्योंकि उनके पूर्ववर्तियों ने ऐसा होने दिया.

Source : Bhasha

covid-19 china corona-virus America American NSA Corona Virus Pandemic coronavirus
      
Advertisment