बांग्लादेश के बोगुरा जिले में मंगलवार को एक फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ढाका में अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के ड्यूटी अधिकारी रफी अल फारुक ने कहा कि आग अचानक लगी और तेजी से फैल गई।
उन्होंने कहा, दोपहर करीब दो बजे 10 दमकल इकाइयों ने आग पर काबू पाने के बाद 5 लोगों के शव निकाले।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण और फैक्ट्री को कितना नुकसान हुआ है, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS