बांग्लादेश में 30 किलो विस्फोटक के साथ 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इन सभी संदिग्ध आतंकियों को मीरपुर इलाके से पुलिस की काउंटर टेरेरिज्म यूनिट ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बांग्लादेश में 30 किलो विस्फोटक के साथ 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

 बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस ने 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इन आतंकियों के पास से 30 किलो विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ये सभी संदिग्ध आतंकी नए साल पर राजधानी में धमाका करने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि पकड़े गए ये सभी संदिग्ध आतंकी बांग्लादेश में बैन आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें: काबुलः धमाके में एक की मौत, सांसद समेत तीन लोग घायल

इन सभी संदिग्ध आतंकियों को मीरपुर इलाके से पुलिस की काउंटर टेरेरिज्म यूनिट ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक शुरूआती जांच में आरोपी आतंकियों ने स्वीकार किया है कि वो नए साल के जश्न पर धमाका करने की तैयारी कर रहे थे।

इसी साल जुलाई में ढाका के एक रेस्टोरेंट में आतंकी हमला होने के बाद बांग्लादेश सरकार ने आतंकी संगठन जेएमबी को बैन कैर दिया था। इस हमले में 17 विदेशियों समेत 22 लोगों की जान चली गई थी।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi dhaka terror attack jmbp terror attack Bangladesh JMB terror attack in new year
      
Advertisment