
रूस की राजधानी मॉस्को में विमान हादसा
दो दिन पहले अमेरिका में एक विमान फ्लोरिडा नदी में फिसल गया था. अब रूस की राजधानी मॉस्को में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग से पहले ही विमान में आग लग गई और यह आग का गोला बन गया. आग की लपटों के बीच विमान से लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. हालांकि दो बच्चे समेत 41 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. रूसी जांचकर्ता के अनुसार, इमरजेंसी स्लाइड लगाकर लोग लोगों को विमान से बाहर निकाला गया.
DEVELOPING: A Sukhoi Superjet 100 passenger airliner landed while on fire at Moscow’s Sheremetyevo airport on Sunday.
— ABC News (@ABC) May 5, 2019
The fire has since been extinguished, according to Russia’s emergency services ministry. https://t.co/qAvBFuzfa3pic.twitter.com/NP2M9XCmwc
रविवार को मॉस्को के शेरमेतेवो एयरपोर्ट पर सुखोई सुपरजेट 100 पैसेंजर एयरलाइनर विमान में लैंडिंग के वक्त आग लग गई. इसके बाद रसियन एयरलाइंस की आपात लैंडिंग कराई गई. जांच एजेंसी के मुताबिक, इस प्लेन में 73 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. ये सुखोई यात्री विमान रशियन एयरलाइन द्वारा संचालित किया जाता है.
विमान मॉस्को से उत्तरी शहर मर्मांस्क जा रहा था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उसे लौटना पड़ा. विमान सुरक्षित लैंड कर पाता, इससे पहले उसमें आग लग गई और यह आग का गोला बन गया. आग के बाद तुरंत इमरजेंसी स्लाइड लगाकर यात्रियों को इससे उतारा गया, लेकिन इस हादसे में 2 बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई.