ग्रीस के एक आइलैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां पर एयरपोर्ट की खुदाई के वक्त अचानक बड़ा स्ट्रक्चर सामने आया. बताया जा रहा है कि ये ढांचा करीब 4 हजार साल से भी अधिक पुराना है. इस अजीबोगरीब ढांचे को दूर-दूर से देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पर काम पूरी तरह से थम गया है. पुरातत्व विभाग का कहना है कि इसकी मदद से पुरानी सभ्यता के कई राज सामने आ सकते हैं. अभी तक वैज्ञानिक इस बात का अनुमान नहीं लगा पाए हैं कि ये ढांचा किस काम आता था. इससे 4 हजार साल पुराने राज की गुत्थी खुल सकती है.
ये भी पढे़ं: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में किए दर्शन, साझा की तस्वीरें
ढांचा मिनोअन सभ्यता से जुड़ा हो सकता है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीक आईलैंड क्रेट (Crete 4000 year old structure) पर पुरातत्वविदों को एक प्राचीन ढांचा सामने आया है. इस ढांचे के मिलने की वजह से एयरपोर्ट के काम को रोका जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये ढांचा मिनोअन सभ्यता से जुड़ा हो सकता है. इसे 2000 से 1700 ईसा पूर्व उपयोग में लिया जाता था. उस समय क्रेट के मॉन्युमेंटल पैलेस को भी तैयार किया गया था.
ये भी पढे़ं : Tamil Nadu Hooch Tragedy: ‘राहुल गांधी और खरगे कहां हैं’, शराब कांड में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर वार
ढांचे को लेकर वैज्ञानिक हैरान
जमीन के नीचे मिले प्राचीन ढांचे को लेकर वैज्ञानिक हैरान हैं. उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि इसका काम क्या होता होगा. यह अजीब सा दिखने वाला स्ट्रक्चर किसी पहेली की तरह है. ऊपर से इसे देखने पर ये ढांचा एक बड़े आकार के पहिये की तरह दिखता है. इसका कुल एरिया 19 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. ग्रीक मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के अनुसार, इस ढांचे का व्यास 157 फीट है. इबनसकी बनावट और विशेषताएं मिनोअन के मकबरे जैसी बताई जा रही है. इस जगह के आसपास बीते कुछ वर्षों में प्राचीन काल के जानवरों के अवशेष मिले हैं. प्रशासन अपने स्तर पर यहां पर काम को तेजी से करने की योजना बना रहा है. इस तरह से शायद कुछ और काम की चीजे सामने आ सकती हैं.
Source : News Nation Bureau