आप सुनकर हो जाएंगे हैरान, इस जेल से एक साथ फरार हो गए 400 क़ैदी

न्यायिक पुलिस विभाग ने जारी बयान में कहा, 'आइन जारा जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिस बीच 400 कैदी भागने में कामयाब रहे।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आप सुनकर हो जाएंगे हैरान, इस जेल से एक साथ फरार हो गए 400 क़ैदी

जेल से एक साथ फरार हो गए 400 क़ैदी (प्रतीकात्मक फोटो)

लीबिया की राजधानी त्रिपोली की आइन जारा जेल से रविवार को 400 कैदी फरार हो गए। लीबिया के न्याय विभाग के न्यायिक पुलिस विभाग के मुताबिक, सरकारी बलों और लड़ाकों के बीच संघर्षो के बीच कैदी जेल से भाग गए। न्यायिक पुलिस विभाग ने जारी बयान में कहा, 'आइन जारा जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिस बीच 400 कैदी भागने में कामयाब रहे।'

Advertisment

बयान के मुताबिक, 'कैदी जेल के दरवाजे खोलने में कामयाब रहे।'

और पढ़ें- अमेरिका की आपत्ति के बावजूद भारत खरीदेगा S-400 रूसी मिसाइलें

आइन जारा दक्षिणी त्रिपोली में स्थित है, जहां इस तरह की हिंसक वारदातें होती रही हैं।

Source : IANS

Libya prisoners escape Jail Break Libya prisoners escape Libya inmates escape World Tripoli
      
Advertisment