अफगानिस्तान में धार्मिक आयोजन स्थल पर ब्लास्ट, 40 की मौत

अफगानिस्तान में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भीषण विस्फोट हुआ है. जिसमें 40 लोगों की मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में धार्मिक आयोजन स्थल पर ब्लास्ट, 40 की मौत

अफगानिस्तान में धार्मिक आयोजन स्थल पर ब्लास्ट, 40 की मौत

अफगानिस्तान में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भीषण विस्फोट हुआ है. जिसमें 40 लोगों की मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक विस्फोट में 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी पूरी जानकारी का इंतजार है. मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गई है.

Advertisment

इससे पहले 11 नवंबर को अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत के बुरका जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा जांच चौकियों पर धावा बोल दिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने फलूल इलाके में स्थित जांच चौकियों पर शनिवार रात हमला किया और एक दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला. मृतकों में अधिकांश सुरक्षाकर्मी शामिल थे. अधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त अवधि तक चली मुठभेड़ में तालिबान आतंकवादी भी हताहत हुए. बुरका जिले को तालिबान का गढ़ माना जाता है.

blast Bomb Blast afghan afghanistan
      
Advertisment