पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब अटक जिले में करीब 20 यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री वैन पलट गई।
पुलिस ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद तेज रफ्तार वैन पलट गई।
वैन रावलपिंडी जिले की ओर जा रही थी।
दुर्घटना के बाद पुलिस बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS